भोपाल। BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस टिकट वितरण में कई दिग्गजों का टिकट कट गया तो कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 24 सीटों में से 4 पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इन नामों में एक सीट पर सिटिंग सांसद का टिकट काटकर मंत्री की पत्नी को टिकट दिया गया है जो पहली बार चुनाव लड़ेंगी।
BJP Candidates List 2024: उम्मीदवारों की बात करें तो शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह को इस बार शहडोल सीट से टिकट दिया गया है। कुर्मी (पिछड़ा वर्ग) की डा. लता वानखेड़े पर बीजेपी ने अपना भरोसा जताया है और उन्हें सागर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। सागर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने आठों विधानसभा क्षेत्रों में से किसी पर भी महिला प्रत्याशी नहीं उतारा था। इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सांसद पद के लिए महिला प्रत्याशी लता वानखेड़े के नाम पर मुहर लगी है।
BJP Candidates List 2024: इस लिस्ट में एक सीट को लेकर काफी चर्चा हो रही है और वह है रतलाम सीट जहां से सिटिंग सांसद का टिकट काटकर मंत्री की पत्नी को टिकट काट दिया गया है। दरअसल इस सीट से सरकार में वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता नागर सिंह चौहान का नाम घोषित किया गया है। अभी इस संसदीय क्षेत्र से गुमान सिंह डामोर सांसद हैं जिनका टिकट पार्टी ने काट दिया है। वन मंत्री की पत्नी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी की जारी लिस्ट में चौथा और आखिरी नाम है संध्या राय का जिन्हें भिंड से टिकट दिया गया है। वह वर्तमान में इसी क्षेत्र की सांसद हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक