भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कमलनाथ के गढ़ में कमल खिला है. छिंदवाड़ा में नगरीय निकाय के उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी को हरा दिया है. नगर निकाय के उपचुनाव में कांग्रेस हार गई है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह 2023 के चुनाव का आगाज है. अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे आगे देखते जाइए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने छिंदवाड़ा नगर निगम में आज पार्षद उप चुनाव में इतिहास बनाया है. छिंदवाड़ा गरीब कल्याण के हितग्राहियों का गढ़ है. कमलनाथ के अपील जारी करने के बाद भी बीजेपी के प्रत्याशी ने 436 वोटों से जीत हासिल कर इतिहास बनाया है. यह 2023 के चुनाव का आगाज है. अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे देखते जाइए. इस जीत के साथ छिंदवाड़ा की जनता ने सौगात दी है. छोटा चुनाव था, लेकिन बड़ी जीत है. छल, कपट, झूठ बोलने वालो को आईना दिखाया है.
बता दें कि छिंदवाड़ा नगरीय निकाय के वार्ड 42 के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी संदीप सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रत्याशी राजू गोस्वमी को 436 वोट से हराया है. पहले यहां निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. जिन्होंने आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन के बाद वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुआ. इसके लिए 13 जून को वोटिंग की गई थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक