शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बैरसिया नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। यहां पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह की बहू और वार्ड 8 से बीजेपी पार्षद तनुश्री सिंह राठौड़ निर्विरोध बैरसिया नगर पालिका की अध्यक्ष चुनी गई हैं।
अध्यक्ष पद चुनाव के लिए केवल दो ही नाम निर्देशन प्राप्त हुए थे। बीजेपी प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस के प्रस्तावक और समर्थक के हस्ताक्षर पर आपत्ति ली थी। जिस पर एसडीएम द्वारा दोनों को उपस्थित होने को कहा गया, लेकिन नियत समय में दोनों उपस्थित नहीं हो पाए, जिस कारण से चुनाव निर्विरोध निर्वाचन हो गया। उपाध्यक्ष के लिए दो से तीन लोग मैदान में है। बैरसिया में बीजेपी के पास बहुमत नहीं था। बीजेपी के 18 पार्षदों में से 9 पार्षद जीते थे। जीत की घोषणा के बाद एसडीएम ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री और अन्य मौजूद थे।
‘शहर सरकार’ शपथ 6 अगस्त को होगा। महापौर मालती राय समेत पार्षद शपथ लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। शपथ समारोह को भव्य बनाने के लिए खास तैयारी की जा रही है। महापौर के शपथ लेने के दो दिन बाद 8 अगस्त को भोपाल में परिषद का पहला सम्मेलन आयोजित होगा। बीजेपी के पास 85 में से 58 बीजेपी के पार्षद है। इससे बीजेपी का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।
निर्माणाधीन मकान गिरने से 1 मजदूर की मौत, 3 घायल, बालाघाट में SP के ड्राइवर ने खाया जहर, ग्वालियर में हत्या की नियत से दोस्त पर हमला करने वाला आरोपी अरेस्ट
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक