लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी 12 घंटे के भीतर बदल दिया. निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह का टिकट काटकर अब पूर्व एमएलसी की पत्नी शकुन सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है. जिला पंचायत में सीटों के मामले में समाजवादी पार्टी से बहुत पीछे है, और सत्ता की चाबी निर्दलियों के पास है. ऐसे में प्रत्याशी बदलना भाजपा की नई रणनीति माना जा रहा है.

उन्नाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने मंथन के बाद अरुण सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन 12 घंटे बाद ही बीजेपी ने अरुण सिंह को जारी किए गए टिकट को निरस्त कर दिया. बीजेपी जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत ने शाम लगभग 5 बजे प्रेस नोट पार्टी के लेटर पेड पर इस संबंध में जानकारी दी. अरुण सिंह का टिकट निरस्त करने के साथ वार्ड नंबर 22, फतेहपुर चौरासी तृतीय से बीजेपी समर्थित शकुन सिंह को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया.

बता दें कि जिला पंचायत की 51 सीटों में से बीजेपी समर्थित 9 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं, जबकी सपा ने 20 सीटों पर सीट जीत हासिल की है. भाजपा और सपा पर निर्दलीय हावी हैं. सत्ता की चाभी निर्दलीय प्रत्याशियों के पास है. बता दें कि शकुन सिंह पूर्व एमएलसी स्वर्गीय अजीत सिंह की पत्नी हैं, जो 2007 में हड़हा विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव हार चुकी हैं. प्रत्याशी बदले जाने को बीजेपी जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत ने पार्टी कमान का फैसला बताया है.