भोपाल. राज्य के मुंगेली और कोलारस विधानसभा उपचुनावों में पार्टी की करारी हार का ठीकरा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सिर पर फूटने वाला है. पार्टी प्रदेश अध्य़क्ष को हटाने की मांग अब पार्टी के भीतर ही उठने लगी है. जानकारी के मुताबिक पार्टी हाईकमान ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली तलब किया है.

चित्रकूट उपचुनाव में हार के बाद पार्टी मुंगेली औऱ कोलारस विधानसभा उपचुनाव में भी दोनों सीटें गवां बैठी. इस बारे में अरसे से कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान को हटा सकती है. इस बारे में मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर भी खुलेआम अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने कहा कि विधानसभा उपचुनावों के रिजल्ट बताते हैं कि राज्य में भाजपा के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.

लंबे अरसे से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को हटाए जाने की चर्चा चल रही थी लेकिन उप-चुनावों में पार्टी की करारी शिकस्त के बाद राज्य भाजपा के नेता ही उनको बदलने की मांग करने लगे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि जल्द ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को बदला जा सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दिल्ली तलब करना इसी कड़ी का एक हिस्सा है. माना जा रहा है कि पार्टी हाइकमान सीएम शिवराज से प्रदेश अध्यक्ष को बदलने और उनके रिप्लेसमेंट के बारे में चर्चा कर सकता है.