नई दिल्ली। अपनी देशव्यापी यात्रा के दौरान बंगाल के दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सत्तारुढ़ टीएमसी के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. ममता बैनर्जी के गढ़ में जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को केंद्र ने गंभीरता से लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले के जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ राज्यपाल से राज्य की कानून-व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगा है.
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी ताल ठोंकनी शुरू कर दी है. इस कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में सभा के लिए निकले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय के भी वाहनों पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जमकर पत्थरबाजी की. जिसमें कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी में किए गए पत्थरबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है.
#BigBreaking
Shocking! 😲#KailashVijayvargiya's Car Completly Vandalised.Convey of #JPNadda attacked at Sirakol.
8-10 Bikes Broken.
Massive stone pelting on JP Nadda's Car.#WestBengal #Bengal #BJP#DiamondHarbour #AITC #TMC#BattleForBengal #BengalElections#BJPPresident pic.twitter.com/fVSpr4Ly45
— Gandharv Sharma (@gandharvsharmaa) December 10, 2020
मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा. उन्होंने ट्वीट किया कि आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.
आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है।
केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।
— Amit Shah (@AmitShah) December 10, 2020
वहीं जेपी नड्डा ने डायमंड हार्बर की सभा के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मैं आज यहां मीटिंग के लिए पहुंच पाया हूं तो यह मां दुर्गा की कृपा के कारण हुआ है. उधर ममता बैनर्जी ने कोलकाता में नड्डा के काफिले पर हुए हमले को भाजपा की नौटंकी करार दिया है.