राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय चितंन शिविर में प्रदेश के विकास, आगामी 2023 चुनाव फतह की रणनीति सहित विभिन्न मु्दों पर गहन मंथन किया गया। मंथन के बाद विभिन्न बिंदुओं पर मुहर भी लगी है। एमपी कैबिनेट दो दिवसीय बैठक के बाद सीएम शिवराज ने शिविर में लिए गए निर्णयों की जानकारी मीडिया को दी।

सबसे पहले मुख्यमंत्री मंत्रियों के साथ तीर्थ यात्रा पर जाएंगे।मुख्यमंत्री खुद तीर्थ पर निकलकर करेंगे नए सिरे से तीर्थदर्शन यात्रा की शुरुआत। अप्रैल माह में शिवराज मंत्रिमंडल के साथ ट्रेन से तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। पचमढ़ी को इंटरनेशनल टूरिज्म स्पॉट बनाने पर मंथन हुआ। हिल स्टेशन को इंटरनेशनल टूरिज्म स्पॉट बनाने पर संयुक्त प्रयास जरूरी।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ी

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के हितग्राहियों को बड़ी सौगात सरकार देगी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की बढ़ाई जाएगी राशि। टेली मेडिसन की तर्ज पर फसलों के लिए भी किसानों को टेलीफोन पर फसलों से जुड़ी जानकारी विशेषज्ञ देंगे।सरकार एक्सपोर्ट को लेकर जारी करेगी हेल्पलाइन। हर फसल को लेकर होगा अलग विशेषज्ञ।

मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान औपचारिक तौर पर ऐलान कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि कुछ योजनाएं फाइनल हो चुकी हैं। कुछ में सुझाव आए हैं अंतिम रूप बाद में दिया जाएगा।कहा 48 हजार करोड़ विकास कार्यों पर खर्च करना है। 18 अप्रैल को पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री जाएंगे। 3 साल से बंद थी योजना। बस और हवाई जहाज से भी तीर्थदर्शन योजना होगी। कन्या विवाह योजना फिर शुरू होगी। 21 अप्रैल से कन्या विवाह शुरू होंगे।

जल जीवन मिशन के लिए 6 हजार करोड़

आयोजन की राशि 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार की गई है। दो मई को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 शुरू होगी। 2 से 11 मई तक ब्लॉक स्तर तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव चलेगा। 2 मई को योजना का नया स्वरूप जारी होगा। निःशुल्क राशन अगले छह महीने तक 10 किलो प्रतिमाह प्रति व्यक्ति दिया जाएगा। 7 अप्रैल से अन्न उत्सव मनाया जाएगा। सीएम राइज स्कूल के तहत जून से नए भवन बनाए जाएंगे। 13 जून से 350 सीएम राइज स्कूल शुरू होंगे। शहरों में 25 हजार की आबादी पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक खुलेगा। 22 अप्रैल से शुरुआत होगी। सालभर में अभी नगरीय निकायों में खोलेंगे। मई से हर जिले में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर खुलेगा। जल जीवन मिशन के लिए 6 हजार करोड़।

इसी साल से हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर बड़ा कार्यक्रम होगा। कबीर महाकुंभ और बाल्मीकि महाकुंभ भी होगा। इसी साल से हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी। इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी बाद में हिंदी में शुरू कराई जाएगी। टेलीमेडिसिन व्यवस्था पशुओं के लिए भी शुरू होगी। फसल के लिए भी टेलीमेडिसिन व्यवस्था शुरू होगी। 8वीं से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की शिक्षा दी जाएगी। 11 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान। अगले महीने से ग्रामीण परिवहन की नीति आएगी। 1 जून से साइवर तहसीलों की शुरुआत होगी। अविवादित मामले घर से निपटेंगे। टूरिज्म से रोजगार बढाएंगे। मप्र में बिजली का स्टोरेज होगा। मां तुझे प्रणाम योजना फिर शुरू होगी। मप्र के युवा सीमा पर जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus