रायपुर- कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शिवकुमार डहरिया और रामदयाल उइके की नाराजगी वाली खबर पर भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है.भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रया में कहा कि कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर केवल शो-पीस की तरह उपयोग किया है.उन्होनें कहा कि आदिवासी और दलित समाज के नेताओं की कांग्रेस उपेक्षा करती आई है और इसकी एक और बानगी आज देखने को मिली है.कांग्रेस सिर्फ इन समाज के नेताओं को झुनझुना पकड़ाने का काम किया है.

गौरतलब है कि आज कांग्रेस भवन में डॉ शिवकुमार डहरिया,रामदयाल उईके और शिशुपाल सोरी की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी,लेकिन इसी बीच कांग्रेस मीडिया विभाग की ओर से पूर्व निर्धारित समय में ही अचानक सांसद छाया वर्मा की पीसी रख दी गई.इससे प्रेंस कांफ्रेंस लेने वाले नेता बेहद नाराज हो गये और कांग्रेस भवन से निकल गये.