नितिन नामदेव, रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बीजेपी ने दुर्ग और बीजापुर के जिला निर्वाचन अधिकारियों की शिकायत की है. शिकायत करने वालों में पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल समेत अन्य नेता शामिल थे.
निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात के बाद विजय बघेल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 15 नंवबर को चुनावी प्रचार थम गया था, लेकिन उसके बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों के साथ प्रचार करने निकले हुए थे. गाजे-बाजे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रचार कर रहे थे, जिसकी शिकायत हमने निर्वाचन आयोग में की थी. उसके बाद भी निर्वाचन आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी ली. जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे मामले से इनकार कर दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी का रवैया जांच का विषय है. हमने मामले को लेकर वीडियो के साथ शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की उम्मीदवारी खत्म होना चाहिए. मामले में निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.