शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रविवार यानी 30 मई को बीजेपी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बीजेपी देश के एक लाख गांव में कोरोना से संबंधित विशेष राहत और बचाव अभियान चलाएगी. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने जनता से “मन की बात” की. इस कार्यक्रम को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सुन रहे थे. जिसके बाद सीएम ने कहा कि एक वैभवशाली, गौरवशाली संपन्न समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण में यह 7 वर्ष मील के पत्थर के रूप में सदैव याद किए जाएंगे.
शिवराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाते मैंने सदैव मोदीजी से मार्गदर्शन पाया है, जब भी समस्या आई मैंने मोदीजी से फोन पर बात की और उन्होंने समस्या का तत्काल समाधान दिया. उन्होंने पीएम मोदी को दृढ़ इच्छाशक्ति वाले संवेदनशील नेता बताया. उनके दिल और दिमाग में 24 घंटे केवल देश की समृद्धि प्रकृति, विकास, जनता के कल्याण के अलावा और कुछ नहीं है. जिद जुनून और जज्बा अपने देश और देश की जनता के लिए है.
इसे भी पढ़ें ः MP की चार लेडी ऑफिसरों से एक्टर सोनू सूद ने की बात, कोरोना संक्रमण में मदद के लिए कहा- Thank You
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने गिनाई उपलब्धियां
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर विश्वास सारंग ने कई उपलब्धियां गिनाई. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जनधन योजना से गरीबों को फायदा पहुंचा है. कश्मीर से धारा 370 हटाया गया, जो कश्मीर और हिंदुस्तान के लिए महत्वपूर्ण है. सरकार ने राम मंदिर बनाकर जनता का सपना साकर किया, ट्रिप्पल तलाक हटाने का काम मोदी सरकार ने किया. उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि युवा, गरीब, दलित, बुज़ुर्ग और किसान सबका विकास कल्याण मोदी सरकार ने किया है.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आगे बताया कि कोविड की लड़ाई को ताकत के साथ सरकार खड़ी रही. मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों की जान बचाने का काम किया है. इसके बाद लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है. साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में भी सभी सुविधाएं जनता तक पहुंचाई गई. सरकार ने 1 साल में वैक्सीन का निर्माण करवाया, लोगों को वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करवाई. इसके अलावा आतंकवाद की गतिविधियों को मोदी सरकार में समाप्त किया. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा कर आज का दिन मनाएंगे.
इसे भी पढ़ें ः एसआईटी नोटिस के बाद घिरे कमलनाथ, बीजेपी बोली- सबूत छिपाने और हेरफेर पर हो FIR
कैलाश विजयवर्गीय ने भी बताई उपलब्धियां
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले 7 साल में देश आगे बढ़ा है. मोदी सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं, जिससे हर एक आम आदमी के जीवन पर प्रभाव पड़ा है. धारा 370 सहित तमाम बड़े निर्णय देश के हित में लिए गए हैं. जिसके चलते आज हम सेवा से संगठन दिवस के रूप में मना रहे हैं.