भोपाल। महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद जंग छिड़ गई है. सियासी टकरार के साथ बवाल भी शुरू हो गया है. बीजेपी गिरफ्तारी का विरोध कर रही है, तो कांग्रेस इसके पक्ष में है. भोपाल में हिंदूवादी संगठन ने भक्त कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी का विरोध किया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘कालीचरण जी खुजराहो के होटल में क्या कर रहे थे ? पूर्व मंत्रियों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि गांधीजी के हत्यारों को महिमामंडित करना, भाजपा की संकीर्ण सोच का परिचायक है. @narendramodi जी, कालीचरण के बयान पर किसी BJP नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री @drnarottammisra को आपत्ति है कि कालीचरण की गिरफ्तारी क्यों हुई ? #राष्ट्रपिता का अपमान असहनीय है!

पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह ने भी ट्वीट कर लिखा है कि नाथूराम गोड़से पिस्तौल चलाना जानता था, लेकिन गुलामी से ऐसा प्रेम था कि किसी अंग्रेज और जिन्ना को एक कंकड़ फेंककर भी नहीं मारा. जब देश आजाद हो गया तो उसका “शौर्य” जगा और उसने श्रीमद्भागवत गीता को आदर्श मानने वाले, प्रातः काल राम नाम जपने वाले महात्मा के सीने पर तीन गोलियां दाग दी.

पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि गोडसे समर्थकों को दिक्कत शुरू होने की बात कांग्रेस कह रही है. महात्मा गांधी को गाली देने वाले ने भाजपा शासित प्रदेश इसलिए ही तो चुना था, ताकि ऐसे ही उसका बचाव हो सके. महात्मा गांधी को गाली देने वाला अगर गिरफ्तार हुआ है, तो उसमें आपका आपत्ति कैसी है. पीसी शर्मा ने रायपुर पुलिस को बधाई भी दी है कि उन्होंने मप्र आकर कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया है. कालीचरण को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने ट्वीट कर कहा कि कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई. बड़े शर्म की बात है कि गृह मंत्री इस कार्यवाही का स्वागत करने की बजाय इस पर सवाल उठा रहे हैं. क़ायदे से एमपी पुलिस को ख़ुद उन्हें गिरफ़्तार करना चाहिये था, लेकिन लगता है कि शिवराज सरकार उन्हें संरक्षण दे रही थी.

मप्र से कालीचरण की गिरफ्तारी पर गृहमंत्री ने उठाए सवाल: नरोत्तम मिश्रा बोले- बगैर जानकारी दिए अरेस्ट करना गलत, छग के डीजीपी से बात करने दिए निर्देश, पढ़िए अब तक का पूरा अपडेट

हिंदूवादी संगठन ने गिरफ्तारी का किया विरोध

भोपाल में हिंदूवादी संगठन ने भक्त कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी का विरोध किया है. संस्कृति बचाओ मंच के संरक्षक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों को सिर्फ हिंदू महाराज नजर आते हैं. कालीचरण कोई आतंकवादी नहीं है. छोटी धाराओं मे उन पर केस दर्ज किया गया है. इमाम बुखारी और ओवैसी को कभी गिरफ्तार नहीं किया उनके खिलाफ कई वारंट है. कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है और मुसलमानों को खुश करना चाहती है. मुसलमानों को खुश करने के लिए ही संघीय ढांचे का उल्लंघन किया. छत्तीसगढ़ पुलिस कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लेकर गई. कालीचरण महाराज ने जो कहा उन्हें सही लगा होगा तभी कहा. गोडसे को रोल मॉडल जो बनेगा उसको आप रोक नहीं सकते है.

‘काली’ की ‘काली जुबान’ और गिरफ्तारी पर सियासत: नरोत्तम मिश्रा की आपत्ति पर कांग्रेस ने भी उठाए सवाल, कहा- गोडसे समर्थकों को दिक्कत शुरू, कालीचरण गिरफ्तार हुआ तो आपत्ति कैसी

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी मध्य प्रदेश के खजुराहो से की है. कालीचरण महाराज के खिलाफ धारा 505(2) और धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. रायपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे ने संत कालीचरण के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. रायपुर पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें कालीचरण की तलाश में भेजी गईं थी. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली पुलिस की टीमें भेजी गईं थी.

BIG BREAKING : गांधी को गाली देने वाला बाबा कालीचरण गिरफ्तार, खजुराहो से रायपुर ला रही पुलिस

रायपुर पुलिस की 7 सदस्यीय टीम को खजुराहो में सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 क़िलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास गढ़ा गांव में लॉज में किराए में रूम लेके कालीचरण रुका हुआ था. वहां से रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे कालीचरण को गिरफ़्तार किया है. देर शाम तक टीम आरोपी को लेकर रायपुर पहुंचेगी. लॉज संचालक ने खुद बताया कि कमरा नंबर 109 में महाराज रुके हुए थे.

क्या है पूरा मामला ?

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिन हुई धर्म संसद में धर्म गुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे. साथ ही उन्होंने गांधी जी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना की थी. कालीचरण ने कहा था कि “इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है. हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था. उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था… मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता कि उन्होंने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus