राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव मतगणना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने विशेष तैयारी की है। दोनों दलों ने अपने-अपने काउंटिंग एजेंट को अलर्ट किया है। प्रदेश कार्यालयों में विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी।भोपाल बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल मोदी के सपनों का शहर बनेगा। भोपाल का विकास अब मोदी के सपने की तर्ज पर होगा। आप मुझे ही नहीं सभी 29 प्रत्याशियों को बधाई दे सकते हैं। देश में मोदी और प्रदेश में सभी 29 सीट आ रही है।

कांग्रेस का वॉर रूम तैयार

मतगणना को लेकर कांग्रेस का वॉर तैयार हो गया है। लीगल टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी तैनात रहेंगे। वार रुम का नेताओं ने निरीक्षण किया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, अरुण यादव वॉर रुम में मौजूद रहेंगे। मतगणना को लेकर हर बूथ से फीडबैक लिया जाएगा। गड़बड़ी की शिकायत पर तत्काल लीगल टीम एक्शन लेगी। कांग्रेस नेताओं के साथ लीगल टीम भी मौजूद रहेगी। मतगणना से पहले प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात हुई है। उमंग सिंघार से मिलने जीतू पटवारी बंगले पहुंचे।मतगणना की तैयारी को लेकर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। एग्जिट पोल के बाद दोनों नेताओं ने रणनीति बनाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H