अजय शर्मा,भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने निगम मंडलों के अध्यक्षों-उपाध्यक्ष की एक्सयूवी फरमाइश पर सरकार को घेरा है. जीतू पटवारी की मानें तो लूट की सरकार है, तो लूट मची हुई है. शिवराज सिंह चौहान सरकार में अकेले नहीं खा सकते. लिहाजा सब को बांट कर खाना और खिलाना पड़ेगा. लूट के माल का सब में बटवारा होगा.

प्रोटोकॉल का हवाला, वाजिब है मांग- बीजेपी

इस पूरे मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कहा कि जो भी निगम मंडल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष उन्हें सुविधाएं तो सरकार को देनी पड़ेगी. क्योंकि यह प्रोटोकॉल के मातहत आता है और उनकी वाजिब मांग है. इसलिए गाड़ियां तो मिलनी चाहिए.

भिंड जहरीली शराबकांड पर CM ने ADG-SP को लगाई फटकार: बोले- जो यह कर रहे वो नर पिशाच हैं, पुलिसवाले भी मिले होंगे, मैं किसी को छोडूंगा नहीं

 कुर्सी के बाद अध्यक्षों का एक्सयूवी प्रेम

दरअसल मध्यप्रदेश में विभिन्न विभागों में निगम और मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद अब एक्सयूवी गाड़ियों का प्रेम सामने आया है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने लग्जरी गाड़ी और बंगलों के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी है. अब कर्ज की बोझ तले दबे सरकार की चिंता यह है कि वे कहां से लक्जरी गाड़ी खरीदने के लिए बजट जुगाड़े.

Big news: एमपी निगम मंडल अध्यक्षों की लग्जरी गाड़ी और बंगला प्रेम आया सामने, सरकार को लिखी चिट्ठी

11 निगम मंडलों के अध्यक्षों ने मांगी गाड़ी और बंगले

गाड़ी के अलावा बंगले की डिमांड भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की तरफ से सामने आई है. सरकार के पास बी टाइप बंगले खाली नहीं है. कर्जे के बोझ तले दबी शिवराज सरकार अध्यक्ष उपाध्यक्ष की डिमांड पूरी करने के लिए कहां से बजट लाएं यब सबसे बड़ा सवाल है. तकरीबन 11 निगम मंडलों के अध्यक्षों ने गाड़ी और बंगले की मांग की है.

इश्कबाज TI को कौन बचा रहा ? महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया रेप का आरोप, कहा- इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड

दिसंबर में हुई थी निगम मंडलों की नियुक्ति

बता दें कि चौथी बार कुर्सी संभालने के बाद शिवराज सिंह सरकार ने 20 महीने बाद 24 दिसंबर को निगम और मंडलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति की थी. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने फॉर्च्यूनर से लेकर इनोवा, बड़ी एक्सयूवी गाड़ी के लिए सरकार पर दबाव बनाया है. कई अध्यक्ष उपाध्यक्ष की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नए वाहनों की खरीदी की कवायद शुरू कर दी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बड़े आर्थिक संकट से जूझ रही शिवराज सरकार निगम मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की इन मांगों को कैसे पूरा कर पाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus