शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का सावरकर पर बड़ा बयान सामने आया है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और कांग्रेस (Congress) को सावरकर और नेहरू पर राजनीति बंद करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस और बीजेपी को सावरकर और नेहरू पर राजनीति बंद करनी चाहिए. इन दोनों ने देश के लिए योगदान दिया है और अब देश की जनता हमारी ओर देख रही है.’ ये बयान ठाकरे ने नागपुर दौरे पर दिया है. उन्होंने ने बीते दिनों सदन में हुए सावरकर पर बवाल लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रुस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय युवाओं की लग रही बोली, नौकरी दिलाने के बहाने रूसी सेना को बेच रहे दलाल
सावरकर को भारत रत्न देने की मांग
उद्धव ठाकरे ने सावरकर पर कहा कि, हमने वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की थी ‘इन महापुरुषों ने जो किया वह किया, अब आगे भविष्य पर बात करनी चाहिए. उनके नामों पर बहस का कोई मतलब नहीं है. केंद्र सरकार हमारी मांग को क्यों नजरअंदाज कर रही है? जबकि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी वीर सावरकर को भारत रत्न देने के लिए केंद्र को पत्र लिखे थे, लेकिन उसका क्या हुआ? क्यों अभी तक सावरकर को यह सम्मान नहीं दिया गया? क्यों इसमें देरी हो रही है?’
शिवसेना नेता और कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे ने बीतें दिनों इस मुद्दे पर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, ‘उद्धव ठाकरे को सावरकर के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है. उन्होनें कहा कि राहुल गांधी ने संसद में क्या कुछ नहीं बोला सावरकर के बारे में. उस समय उद्धव सेना के सांसद चुप बैठे थे. उन्होंने राहुल गांंधी को उस समय बोलने से क्यों नहीं रोका? हम तो वीर सावरकर की पूजा करते हैं. उद्धव ठाकरे को राहुल गांधी के सामने खड़े होकर सावरकर की तारीफ करनी चाहिए.’
लोकसभा में राहुल गांधी ने सावरकर पर की थी टिप्पणी
हाल ही सासंद राहुल गांधी ने संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान मनुस्मृति और संविधान की हाथ में लेकर कहा था कि ‘वीडी सावरकर ने स्पष्ट रूप से लिखा था कि हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है. इसलिए, जब आप (भाजपा) संविधान की रक्षा करने का दावा करते हैं, तो आप वास्तव में सावरकर का मजाक उड़ा रहे हैं, उन्हें बदनाम कर रहे हैं और उनका अनादर कर रहे हैं.’ सावरकर ने संविधान के स्थान पर मनुस्मृति लाने की वकालत की थी. राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया था.
7 फेरों से पहले मंडप में गिरा दूल्हा, हुआ कुछ ऐसा कि दुल्हन ने तोड़ दी शादी…
शिवसेना सासंद ने दिया था राहुल गांधी का जवाब
राहुल गांधी के बयान के बाद शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने सावरकर को इंदिरा गांधी द्वारा लिखा पत्र का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी सावरकर की तारीफ की थी. उन्होंने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की प्रशंसा की थी. शिवसेना सांसद ने इंदिरा गांधी द्वारा 1980 में लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा, ‘इंदिरा गांधी ने सावरकर को भारत का असधारण पुत्र कहा था. क्या आपकी दादी भी संविधान के खिलाफ थीं? आपको उनके खिलाफ बोलने की आदत है. इसके बाद शिवसेना सांसद ने कहा हमें सावरकर की प्रशंसा करने पर गर्व है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक