जगदलपुर- सत्ता में काबिज होने की बांट जोह रही बीजेपी के लिए बस्तर बेहद महत्वपूर्ण कड़ी है. बस्तर के रास्ते ही बीजेपी सत्ता की बागडोर चौथी बार संभालने के लिए आतुर है. बस्तर प्लान के तहत ही बीजेपी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई, जहां पार्टी ने एक नया नारा दिया है. यह नारा दिया है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने. कौशिक ने बस्तर की सीटों को जीतने के लिए दिए नारे में कहा कि-

12 का 12, लक्ष्य हमारा
12 का 12, सारा हमारा
बीजेपी की दलील है कि इन नारों की बदौलत बस्तर की सभी सीटें बीजेपी के हिस्से लाई जाएंगी. संगठन की युवा इकाई बस्तर के सुदूर इलाकों में जाकर इस सूत्रवाक्य के बूते संगठन की मजबूती का नींव रखेंगे, जिसका फायदा आने वाले चुनाव में बीजेपी को मिलेगा. जगदलपुर में बीजेपी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि-
मिशन 65 बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 2003 में भी हमने बस्तर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राज्य में सत्ता परिवर्तन कर सरकार बनाने का संकल्प लिया था. एक बार फिर संगठन की युवा इकाई ने कार्यसमिति की बैठक के जरिए जीत का संकल्प लिया है. बस्तर में युवा मोर्चा की ताकत के बूते हम 12 की 12 सीटें जीतेंगे. यह जीत युवाओं की जीत होगी, बस्तर की जीत होगी.
बीजेपी ने नारा दिया, तो कांग्रेस ने नारे के जरिए ही करारा जवाब दिया है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने नारा गढ़ते हुए कहा है कि-
सुनहरा गौरव है बस्तर हमारा
अब भाजपा का बजेगा बारा
कितना भी लगालो अब नारा
कांग्रेस के साथ है बस्तर सारा
शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि न केवल बस्तर बल्कि प्रदेश भर में जनमत बीजेपी के विरोध में खड़ा हो रहा है. आगामी चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बस्तर का सुनहरा दौर शुरू होगा. बस्तर की जनता खासतौर पर युवा अब किसी भी फरेब में नहीं आएंगे. बस्तर का युवा जाग गया है. नक्सलवाद, पलायन, बेरोजगारी, प्रशासनिक तानाशाही का शिकार रहे बस्तर में अब बदलाव की बयार बहेगी. बीजेपी कितना भी नारा लगा ले, बस्तर की सारी जनता कांग्रेस के साथ खड़ी होगी.