राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में प्याज की कीमतों ( onion price hike) को लेकर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा को घेरा है। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भाजपा सरकार प्याज के दाम तक स्थिर नहीं कर पा रही, न केंद्र सरकार कोई कदम उठा रही ना ही प्रदेश सरकार। ये प्याज बीजेपी को खून के आंसू रुलाएगी। इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, सरकार इस दिशा में कदम उठाएगी। प्याज के दाम कम हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। आखिरकार किस कारण से प्याज के दामों में इजाफा हुआ है, इसकी समीक्षा की जा रही है। ऐसे मामलों में कांग्रेस को दूर ही रहना चाहिए।
Read more- नेताओं के अजब-गजब रंगः कोई बैलगाड़ी पर तो कोई सब्जियों की माला पहनकर नामांकन भरने पहुंचे
7 दिन में दोगुना हो गए प्याज के दाम
प्याज की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। 7 दिन में प्याज के दाम में 2 गुना इजाफा हुआ है। जानकारी के अनुसार आपूर्ति की कमी कारण प्याज के दाम बढ़े हैं। बाजार में 10 से 12 हजार कट्टा प्याज की जरूरत है। जबकी 500 कट्टा प्याज की सप्लाई हो रही है। ऐसा माना रहा है कि इस महीने इससे राहत नहीं मिलेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक