रायपुर। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की सदस्यता निलंबित होते ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बवाल मच गया है. कांग्रेस-बीजेपी में पत्थरबाजी, कालिख, चक्काजाम और मारपीट में हो गई. भाजपा कार्यालय में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दीवार पर लगे बैनर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की फोटो पर कालिख फेंकी दी, जिससे भड़के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में भी कालिख फेंकी. राजीव गांधी भवन में जमकर पथराव किया. पुलिस और कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सूरत की सेशन कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका है. ऐसे में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के एक कानून के तहत उनका पद छीन लिया गया है, जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़क उठे और रायपुर में बीजेपी कार्यालय के बाहर हंगामा कर दिया. इससे गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर उत्पात मचाया.
एकात्म परिसर में छिड़ी जंग
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. जहां BJP और कांग्रेसियों के खूब झड़प हुई. इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष का सिर फूट गया. इसके अलावा वहां से भाजपा कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंचे. जहां उन्होंने कालिख फेंकी और जमकर पत्थरबाजी की. इसमें कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. दोनों तरफ कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है.
बड़ी संख्या में तैनात की गई पुलिस
राजधानी में बिगड़ते माहौल के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस मामले को कंट्रोल करने में लगी हुई है. बीजेपी कार्यकर्ता राजीव भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने रोक लिया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी
इस बवाल के बाद 50-60 बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है. आक्रोशित कार्यकर्ता कांग्रेसियों पर कार्रवाई की मांग के लिए चक्काजाम कर दिए हैं. साथ ही पुलिस पर सरंक्षण देने के आरोप लगा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है.
शंकर नगर में चक्काजाम से बढ़ी मुसीबत
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शंकर नगर चौक पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है. राहगीरों को आने जाने में परेशानियां हो रही है. इस चक्काजाम से लोगों में आक्रोश है. गाड़ियों की कतार लग गई है. पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी है.
क्या बोले ASP अभिषेक महेश्वरी
ASP अभिषेक महेश्वरी ने कहा कि राजीव भवन में कांग्रेस और भाजपा के बीच पथराव को लेकर दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों ही पक्ष के कार्यकर्ता राजीव भवन के सामने आमने सामने हुए थे. यहां पर दोनों पक्षों के द्वारा आपस में पथराव भी किया गया है. इसके बाद इन्होंने आगे शंकर नगर में चक्का जाम भी किया. यहां से हम लोगों को अरेस्ट करके ले जा रहे हैं. इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे. अभी यहां से हम लोग सेंट्रल जेल ले गए हैं. आगे वीडियो फुटेज के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक