सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के महर्षि वाल्मीकि वार्ड 32 के मतदान केंद्र 399 के बूथ क्र. 7 में पुनर्मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. एक दूसरे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भीड़ एकठ्ठा कर घेराव कर दिया. मामला बढ़ता देख पुलिस को हस्ताक्षेप करना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ.
दरअसल वार्ड में विकासकार्यों की बातों को लेकर बीजेपी पार्षद शारदा पटेल और कांग्रेस कार्यकर्ता विक्की रत्नानी के बीच बहस हो गया. मतदाता जब मतदान करने पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे थे, तो उसी दौरान नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और स्थानीय लोगों ने शारदा का घेराव कर दिया. दोनों पक्षों के बीच विवाद को बढ़ता देख मौके पर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और थाना प्रभारी ममता अली शर्मा साथ पुलिस बल पहुंच गई.
कांग्रेस कार्यकर्ता विक्की रत्नानी का कहना है कि लोग मतदान करने आ रहे थे और मतदान केंद्र के सामने नाली का पानी सड़क में बह रहा था, तभी लोग बोलने लगे कि अगर पार्षद ने काम किया होता तो हम लोगों को कीचड़ और ये गंदा पानी से गुज़रकर मतदान करने नहीं जाना पड़ता .इसी बीच मैंने कहा कि अब भला होगा नए पार्षद आएंगे. अच्छे काम करेंगे. इतने में ही बीजेपी के पार्षद शारदा पटेल अपना आपा खोते हुए गालीगलौज कर हाथापाई में उतार आए. इसी बीच दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हुई है. पुलिस के बीच बचाव के कारण मामला शांत हुआ.
बीजेपी नेता छगन मुंदड़ा ये बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पार्षद शारदा पटेल का अपमान करते हुए विवाद किया. कोई ज़्यादा बड़ा बहस नहीं था कि इसको इतना तूल दिया जाए.
एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि विवाद की सूचना मिलने पर तत्काल खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली पुलिस के साथ मौक़े पर पहुँची. थोड़ी देर बाद मैं भी पहुँचा. दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया है. फ़िलहाल माहौल शांत है. मतदान केंद्र में मतदान जारी है, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात है.