लखनऊ. वरिष्ठ नेता मो. आजम खान को विधानसभा से योग्य करार दिए जाने पर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान फिरकावाराना ताकतों की मुखालफत की कीमत चुका रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, “आजम खान ने रामपुर और आसपास के जिलों में नौजवानों के लिए बेहतर तालीम का बंदोबस्त किया है. सत्ता में आने के बाद से उनके जौहर यूनिवर्सिटी को लगातार भाजपा ने निशाना बनाया. मंत्री के तौर पर आजम खान ने कुंभ मेले का आयोजन किया और प्रोग्राम बाद में एक विषय बन गया. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की तैयारी के लिए उनकी कोशिशों की तारीफ की गई. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने आजम खान को इस पर एक प्रेजेंटेशन देने के लिए बुलाया था.”

अखिलेश ने कहा कि, रामपुर और आसपास के इलाकों के नौजवानों के लिए आला तालीम के लिए एक अच्छे इदारे मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की तामीर में आजम का किरदार भी भाजपा को परेशान किया. जो केवल राज्य में तालीम को रोकने में दिलचस्पी रखता है.

उन्होंने भाजपा पर जौहर यूनिवर्सिटी को गिराने के लिए सरकारी साधनों का बेजा इस्तेमाल करने का इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा कि “बीजेपी तालीमी इदारों को खत्म करने के लिए काम कर रही है और इसलिए आजम खान पर झूठे मामले थोपे गए. भाजपा ने आजम खान के खिलाफ एक साजिश रची है.”