लखनऊ. भाजपा की कोर कमेटी की बैठक आज शाम 7 बजे सीएम आवास पर होगी. भूपेंद्र चौधरी केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं. उपचुनाव के प्रत्याशियों को लेकर मंथन हो सकता है. जल्द ही भाजपा प्रत्याशियों के नाम जारी कर सकती है.
बता दें कि अपर्णा यादव के नाम को लेकर चर्चा चल रही तेज. अपर्णा यादव ने कल भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की थी. आज प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी हो सकती है. बैठक में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे. डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक भी बैठक में मौजूद रहेंगे. यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और बीजेपी यूपी प्रभारी राधामोहन भी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – मैनपुरी उपचुनाव : सपा ने किया प्रत्याशी का ऐलान, डिंपल यादव होंगी उम्मीदवार
बता दें कि मैनपुरी से सपा नें उप चुनाव के लिए डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं आज भाजपा की बैठक में उपचुनाव के उम्मीदवारों पर मुहर लग सकती है.