राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। जिसके बाद पार्टी जोश और उत्साह से लबरेज है। वहीं अब पार्टी संगठन भविष्य की तैयारी के लिए एक बार फिर मंथन करने जा रहा है। भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में अब से कुछ देर बाद कोर ग्रुप की भी बैठक होने जा रही है। जिसके लिए दिग्गजों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर: माननीयों के बंगलों के लिए नहीं कटेंगे 29 हजार पेड़, विधायक और मंत्रियों के लिए नए आवास की योजना टली

वहीं बैठक में शामिल होने पहुंचे सीएम मोहन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत 60% रहा, कांग्रेस का 30% रहा। एमपी के चुनाव में सभी ने एकजुटता के साथ काम किया, यह रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ा जा सकता। सबने आपने अपने अनुभव साझा किए। हम भविष्य के डेवलपमेंट का प्लान बना रहे हैं। जनता का विश्वास और कैसे हासिल करें इसकी भी चर्चा होगी।   

ओवैसी को लेकर सीएम का बड़ा बयान

वहीं सीएम मोहन ने ओवैसी को लेकर भी बयान दिया है, उन्होंने कहा कि वे जिससे बिलॉन्ग करते हैं उसको भी लज्जित करते हैं। एमपी को हैदराबाद न समझे, एमपी गुंडों से लड़ने में सक्षम है। 

अमरवाड़ा उपचुनाव पर कही ये बात 

सीएम मोहन ने अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर कहा कि हमने कैंडिडेट डिक्लियर किया है। कल कमलेश शाह का फॉर्म भराने भी जाएंगे। छिंदवाड़ा में फिर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। 

बैठक पर वीडी शर्मा का बयान

कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम हार के साथ जीत की भी समीक्षा करते हैं। आगामी समय में संगठन को मजबूत किया जाएगा। 
डबल इंजन की सरकार में गरीब कल्याण और जमीन स्तर पर काम किया जाएगा।  सरकार की योजनाओं को जमीन स्तर पर उतारा जाएगा। 

सीएम-मोहन-cm-mohan-yadav

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m