रायपुर। ‘एजुकेशन हब’ में चौपाटी निर्माण के विरोध में भाजपा के अनिश्चितकालीन धरने का आज आठवां दिन है. इस बीच पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ सांसद सुनील सोनी, सरोज पांडेय और भाजपा पार्षद दल आज दिल्ली रवाना हुए, जहां केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी से केंद्र मुलाकात कर रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की मय दस्तावेज शिकायत करेंगे.

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि रायपुर स्मार्ट सिटी के लिए जो पैसा दिया गया, उसका पैसा का अपव्यय किया गया. योजना का परिवर्तन कर कई जगह ऐसे काम किए गए जो पब्लिक के लायक ही नहीं है. जनप्रतिनिधियों को पता ही नहीं कि उनके वार्ड में कौन का काम कहां हो रहा है.

मूणत ने बताया कि स्मार्ट सिटी के विपरित जाकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी सामने आई तो पूरे पार्षद दल ने आवाज उठाई, और तय किया कि पूरा पार्षद दल केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेगा. और इस बात की जानकारी देते हुए पैसे के बंदरबांट की जांच कर ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे, जिससे भविष्य में जनता के हित में काम करे और पैसे का दुरुपयोग करने वालों को सजा मिले.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक