रायपुर. शहर की समस्याओं को लेकर बीजेपी पार्षद नगर निगम मुख्यालय में महापौर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी पार्षद फर्जी जीआईएस सर्वे के आधार पर संपति कर बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं. साथ ही जीआईसी सर्वे को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
निगम मुख्यालय की सीढ़ी में बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षद में शामिल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने कहा कि शहर में समस्याओं का अंबार है, लेकिन महापौर कोई सुध नहीं ले रहे हैं, वो अपने में मस्त हैं. निगम के द्वारा संपत्तिकर के निर्धारण के लिए घर एवं दुकानों का जीआईएस सर्वे कराया गया है. मौजूदा समय मे निर्धारित संपत्तिकर एवं पूर्व के संपत्तिकर के बहुत अंतर है, जिसके कारण शहर के करदाता संशय में है. करदाताओं को लग रहा है कि उनके खून पसीने की कमाई को निगम द्वारा लूटा जा रहा है.
राशि समायोजित करने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली
उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों संपत्तिकर के अंतर की राशि को समायोजित करने के नाम पर राजस्व विभाग द्वारा अवैध वसूली की जा रही है, इसलिये हमने संपत्तिकर न बढ़ाए जाने और फर्जी जीआईएस सर्वे को रद्द करने की मांग की है.