Delhi Municipal Corporation: दिल्ली नगर निगम में हरियाणवी गाने पर बीजेपी (BJP) पार्षदों का ठुमके लगाने वा वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ है। वहीं महिला पार्षद भगवा गमछा लहरा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी के कई पार्षद ब्लूटूथ स्पीकर पर हरियाणवी गीत बजाकर नाच रहे हैं। हरियाणवी गीत के बोल ‘फिर से मोदी जी की सरकार देखना चाहूं सू…अबकी बार 400 पार देखना चाहूं सू’ थे। इस गीत पर न सिर्फ बीजेपी के पुरुष पार्षद नाचते दिखे, बल्कि महिला पार्षद भी भगवा गमछा लहराते नज़र आईं। वीडियो को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी सिंह ने भी शेयर किया है।

‘स्त्रीधन’ पर पति का कोई हक नहींः सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, बोला- इसपर सिर्फ उसकी ही मर्जी चलेगी

दिल्ली नगर निगम (MCD) में शुक्रवार को BJP और AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इस बीच सदन में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। अप्रैल के महीने में होने वाली MCD सदन की पहली बैठक की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पार्षद हरियाणवी गीतों पर नाचते-झूमते नज़र आए। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, 26 अप्रैल यानी आज दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था, लेकिन पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ना होने की वजह से चुनाव नहीं हो पाए।

भारत में बंद होगा WhatsApp! सरकार के किस फैसले से नाराज हैं जुकरबर्ग, भारत छोड़ने की दे डाली धमकी, जानिए पूरा मामला

बैठक के दौरान मेयर चुनाव ना हो पाने की वजह से AAP और BJP के पार्षद एक-दूसरे के खिलाफ सदन में विरोध करते रहे. जब मेयर सदन में पंहुचीं, तब भी हंगामा चलता रहा और मेयर ने सदन की कार्यवाही अगली तारीख़ तक के लिए स्थगित कर दी।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला करारा तमाचाः EVM-VVPAT पर आए फैसले के बाद विपक्ष पर बरसे PM मोदी