दिल्ली का पहली बारिश के बाद ही हाल बेहाल हो गया है. शुक्रवार सुबह 4.30 बजे से शुरू हुई बारिश से कई इलाकों में घुटनों तक का पानी भर गया है. सड़कों पर हुए जलजमाव की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित है. इन सबके बीच BJP के एक पार्षद का वीडियो वायरल हो रहा है. वो बारिश के बीच सड़क पर नाव की सवारी कर रहे हैं.

नाव की सवारी करने निकले BJP पार्षद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी के पार्षद रविंद्र सिंह नेगी सड़क पर पानी में चप्पू चलाते हुए दिख रहे हैं. नेगी ने दिल्ली में जलजमाव की समस्या को उठाते हुए कहा कि PWD का नाला ओवरफ्लो कर रहा है. मॉनसून से पहले आम आदमी पार्टी ने नालों की सफाई नहीं कराई. सदन में हमने बार-बार इस मुद्दे को उठाया. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार है. बारिश में दिल्ली के लोग बेहाल हैं.

सपा सांसद राम गोपाल यादव के सरकारी आवास में घुटनों तक भरा पानी

सपा सांसद राम गोपाल यादव का सरकारी आवास दिल्ली के लोदी रोड पर स्थित है. जहां भारी बारिश की वजह से जलजमाव हो गया है. यहां इतना पानी भर गया है कि आना-जाना तक मुश्किल है. रामगोपाल यादव ने उनके घर में भरे पानी को लेकर एनडीएमसी पर भी नाराज़गी जताई हैं उन्होंने कहा कि बारिश से पहले NDMC की ओर से कोई तैयारी नहीं होती है. नालियां भर जाती है जिसकी वजह से ये हाल होता है. पानी भरने की वजह से निकलना तक मुश्किल हो जाता है.

राम गोपाल यादव ने कहा, “मेरे आवास 8-A लोदी एस्टेट में पहली बारिश में ही पानी भर गया है. एनडीएमसी के अधिकारियों से बात हुई लेकिन कोई परिणाम नहीं. संसद जाने के लिए कार अधिक पानी के कारण निकल नहीं  सकती है. सारी नालियां चोक हैं इसलिए सड़क नहर जैसी हो गईं हैं. पानी लगातार बाहर से घर में अंदर आ रहा है.”

पूरे दिन हो सकती है बारिश

 दिल्ली में जलजमाव के कारण लोगों के वाहन खराब हो रहे हैं. लेकिन ये सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है. बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे दिन बारिश हो सकती है. इसके अलावा IMD ने दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्लीवासियों को इस बारिश का इन्तजार था. हालांकि बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं.