सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। राजधानी के नगर निगम रायपुर में बीजेपी पार्षदों ने महापौर दफ़्तर का घेराव कर सोमवार को जमकर नारेबाजी करते हुए रामकी कंपनी को निगम की गाड़ी देने का विरोध प्रदर्शन किया है. दरअसल दीपावली के बाद से शहर में कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं पहुंच रही है जिससे शहर में गंदगी का अंबार लग गया है. लोग परेशान हो रहे हैं.

BJP पार्षद अपनी माँगो को लेकर घंटो महापौर कार्यालय के अंदर घुसकर ज़मीन पर बैठे रहे.

नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने बताया कि राम की कंपनी को निगम की टाटा एक्सपो गाड़ी भी दे दी गई है. जिससे शहर में दिवाली के बाद कचरे का अंबार लगा हुआ है सफ़ाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी हुई है.शहर की नालियां कचरे से जाम हो गई हैं न कि हम लोगों तक का शहर में निकलना दूभर हो गया है.

जनता सवाल पूछ रही है लेकिन यहाँ अधिकारी मनमानी करते हुए ख़ुद का निर्णय करते हैं उन्हें स्वछता  में रिकॉर्ड बनाना है लेकिन ग्राउंड में कुछ काम नहीं करना है. आज हमने महापौर दफ़्तर का घेराव किया है. उनके दफ़्तर में जाकर बैठे रहे. तब तक जब तक हमारी माँगे नहीं मानी गई. वहीं महापौर ने हमें आश्वासन दिया है कि कल से गाड़ी सभी वार्डों में जाएंगी और पुनः फिर से कचरा पहले जैसा चल रहा था वैसे कचरा उठाएगी. उसके बाद समय बचता है तो रामकी कंपनी उसका इस्तेमाल करेगा.

वहीं महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि आज BJP पार्षद कार्यालय पहुंचे थे उन्होंने अपनी मांगे रखी हैं उसके अनुसार कल से टाटा एक्सपो गाड़ियां आ रही है वार्डों के पार्षद के अनुसार सफ़ाई व्यवस्था करेंगी. 2 बजे के बाद अगर समय बचता है तो राम की कंपनियां गाड़ी का इस्तेमाल कर सकती है.