शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि जिस जनता ने 45 सालों तक सिर पर बिठाए रखा, उसने आज आईना दिखा दिया और ये कह रहे है कि जनता बहक गई। इस तरह की बेहूदी टिप्पणी कर रहे हैं, सबको पता है कि धनबल की मदहोशी में कौन बहक रहा था।

लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद हार जीत को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। प्रदेश के पूर्व सीएम ने मध्य प्रदेश में मिली हार को लेकर एक बयान दिया था। जिस पर बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- जिस छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ को 45 वर्षों तक सिर पर बैठाये रखा, उसने आज आईना दिखाया तो कह रहे है कि “छिंदवाड़ा की जनता बहक गई…” अरे बहक तो आप गये है कमलनाथ जी , जो छिन्दवाड़ा की जनता के बारे में इस तरह की बेहूदी टिप्पणी कर रहे है।

दिल्ली पहुंचे कमलनाथ: सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

सलूजा ने आगे लिखा- सबको पता है कि धनबल की मदहोशी में कौन बहक रहा था…जनता ने तो सारी मदहोशी उतार दी है…जनता को आपने अपने धन बल के दम पर इतने वर्षों तक गुमराह किया , झूठे विकास के वादे किये और अब जब जनता आपकी सच्चाई समझी तो उसने आपको घर भेज दिया तो आप पैसे , ख़रीदने के , बहकने जैसे आरोप जनता पर लगाकर उनका मज़ाक़ उड़ा रहे है….याद रखिये छिन्दवाड़ा की जनता स्वाभिमानी है , इस बयान पर आपको कभी माँफ नहीं करेगी…

भोपाल CMHO पर केस, निजी गाड़ियों को टैक्सी बताकर फर्जी बिलों के भुगतान का आरोप

आपको बता दें कि शुक्रवार को पूर्व सीएम कमलनाथ दिल्ली गए थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा में मिली हार को लेकर कहा था कि पैसे और प्रशासन का दुरुपयोग किया गया। छोटे-छोटे लोगों को पैसा का बड़ा लालच दिया गया। यही कारण था कि जनता बहक गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H