शब्बीर अहमद, भोपाल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर मध्य प्रदेश सियासत जारी है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। साथ ही उन्होंने पूछा कि दिग्विजय सिंह भी अपने पुत्र जयवर्धन सिंह के साथ डुबकी लगाने गये थे, तो क्या वो भी अपने पाप मिटाने गये थे ?

बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पटवारी का एक वीडियो और दिग्विजय सिंह के कुंभ में डुबकी वाली तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा…कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी कहते है कि गंगा में डुबकी लगाने से क्या गरीबी दूर हो जायेगी और उनके मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तो उनसे भी बढ़कर बयान दे रहे है। जब उनसे मीडिया ने सवाल पूछा कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ कुंभ में डुबकी लगाने गये है…

ये भी पढ़ें: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर कार्यक्रम: CM डॉ मोहन ने की सराहना, कहा- नगर निगमों की भूमिका सिर्फ प्रशासन तक सीमित नहीं बल्कि…

उन्होंने आगे लिखा- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे जी कुंभ में कब जा रहे है तो उन्होंने जवाब दिया कि “वो अपने पाप मिटाने गये थे। इनके मुताबिक पवित्र महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना, पाप मिटाना है, उनका यह बयान बेहद आपत्तिजनक, बेहद शर्मनाक है। पटवारी जी को जवाब देना चाहिये कि दिग्विजय सिंह जी भी अपने पुत्र के साथ डुबकी लगाने गये थे तो क्या वो भी अपने पाप मिटाने गये थे।

ये भी पढ़ें: ‘विपक्ष के नेता कलेक्ट्रेट में बैठकर दवाब बनाएं…’, प्रशासन से नाराज सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जानिए आखिर नेताजी ने क्यों कही ये बात?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H