शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान खत्म हुए समय हो गया है लेकिन बयानबाजी का दौर अब भी जारी है। कमलनाथ ने EVM से लेकर चुनाव में गड़बड़ियों का आरोप बीजेपी पर लगाया है। जिसके बाद भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह उनकी हताशा बोल रही है। उन्होंने यह स्वीकार कर लिया है कि वह छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश और देश हार रहे हैं।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मंजरी जैन ने कमलनाथ के चुनाव में गड़बड़ी वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हताशा ही बौखलाहट का कारण बनती है। जिनमें खोट होता है, वह हमेशा दूसरे में खोट देखते हैं। लगातार कई कांग्रेसी नेताओं की बौखलाहट लगातार सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस अपना चाल चरित्र और नीति को देखें। भाजपा हमेशा विकास और जनकल्याण की राजनीति करती है। कमलनाथ और कांग्रेसी नेताओं को भ्रम फैलाने के साथ सनातन विरोधी बयान देने से फुर्सत नहीं है। लिहाजा जनता ने कांग्रेस के तमाम नेताओं को किनारे कर दिया है।
बता दें कि आज सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के भीतरखाने से खबर आई कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ टीस फिर सामने आई है। बताया गया कि उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि- विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनने वाली थी। तमाम सर्वे, फीडबैक के आंकलन में कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन बीजेपी ने प्रशासन का दुरुपयोग किया इस वजह से हमारी सरकार नहीं बन पाई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक