हैदराबाद में अखिलेश यादव के AI समिट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा ने अखिलेश के विजन इंडिया को गुंडाराज’ से AI तक का ‘सियासी नाटक’ बताया. पार्टी ने इसे ढोंग करार दिया है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने कहा कि अखिलेश यादव क्या AI से ‘स्मार्ट गुंडागर्दी 2.0’ सीखेंगे? युवा पूछ रहा है JOB, लैपटॉप घोटाले के बाद अब AI का ज्ञान क्यों, अखिलेश जी? 2017, 2019, 2022 की हार… अखिलेश का ‘काला विजन’ अब AI की आड़ में?
भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा पर अखिलेश का ‘विजन’ फेल है. NCRB के आंकड़े अखिलेश राज की पोल खोल रहे हैं. अखिलेश राज में अपराध दर 96.4 से 139.3 हुआ. बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘गुंडागर्दी’ के मुखिया अब AI पर ज्ञान देंगे?
इसे भी पढ़ें : यूपी BJP के नए अध्यक्ष होंगे पंकज चौधरी: औपचारिक ऐलान बाकी, निर्विरोध चुना जाना तय
बता दें कि अखिलेश यादव ने AI के बढ़ते उपयोग को लेकर हैदराबाद में ‘विजन इंडिया’ का कार्यक्रम आयोजित किया है. उन्होंने कहा कि विजन इंडिया का मकसद ही यही है कि देश विजन के साथ चले, नीयो इंडिया कैसे किस दिशा में बढ़े. पॉलिटिक्स डिवीजन की ना हो विजन की हो, इसलिए मैं हैदराबाद आया हूं. पॉलिटिक्स प्रोग्रेसिव हो निगेटिव ना हो, विजनरी पॉलिटिक्स शुरू हो इसलिए मैं हैदराबाद आया हूं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



