भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा आज 2024 के चुनावों में अनियमितताओं का गंभीर आरोप लगाने और ईवीएम वोट विसंगतियों पर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) को एक याचिका सौंपने के कुछ घंटों बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोपों को लेकर शंखनाद किया।
बीजद के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा सांसद बलभद्र माझी ने भुवनेश्वर में एक प्रेस वार्ता में कहा, “चुनाव के छह महीने बाद, अब उन्हें (बीजद) एहसास हुआ है कि उनके पास सत्ता नहीं है। वे ये सब नाटक सिर्फ सुर्खियों में बने रहने और लोगों को राज्य में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए कर रहे हैं।”

“उन्हें वोट प्रतिशत कहां से मिला? उन्हें अब इसके बारे में कैसे पता चला? चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटिंग प्रतिशत समय-समय पर मतगणना के दौरान अपडेट होता रहता है और मतगणना पूरी होने के बाद एक बार अंतिम प्रतिशत अपलोड हो जाने के बाद, कोई भी इसमें हेरफेर नहीं कर सकता क्योंकि यह वहीं लॉक हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चुनाव आयोग को उनके (बीजद) खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए।’’
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण


