भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा आज 2024 के चुनावों में अनियमितताओं का गंभीर आरोप लगाने और ईवीएम वोट विसंगतियों पर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) को एक याचिका सौंपने के कुछ घंटों बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोपों को लेकर शंखनाद किया।
बीजद के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा सांसद बलभद्र माझी ने भुवनेश्वर में एक प्रेस वार्ता में कहा, “चुनाव के छह महीने बाद, अब उन्हें (बीजद) एहसास हुआ है कि उनके पास सत्ता नहीं है। वे ये सब नाटक सिर्फ सुर्खियों में बने रहने और लोगों को राज्य में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए कर रहे हैं।”
“उन्हें वोट प्रतिशत कहां से मिला? उन्हें अब इसके बारे में कैसे पता चला? चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटिंग प्रतिशत समय-समय पर मतगणना के दौरान अपडेट होता रहता है और मतगणना पूरी होने के बाद एक बार अंतिम प्रतिशत अपलोड हो जाने के बाद, कोई भी इसमें हेरफेर नहीं कर सकता क्योंकि यह वहीं लॉक हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चुनाव आयोग को उनके (बीजद) खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए।’’
- पैसे रखे तैयार, आने वाला है ये IPO… हो सकती है छप्परफाड़ कमाई!
- Bihar News: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- ‘उनके पिता ने ही बिहार में जंगलराज लाया था’
- Kotputli Borewell Rescue: 30 घंटे बाद भी बच्ची चेतना को निकालने में नहीं मिली सफलता, बचाव अभियान जारी
- सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए दरकिनार कर दिए गए थे नियम, पिता की मृत्यु पर अनुकंपा नौकरी नहीं मिली तो CMHO ने की मदद, मां ने भी पेश किया था झूठा शपथ पत्र
- क्या राजस्थान सरकार में हो सकता है फेरबदल? पीएम मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात से चढ़ा सियासी पारा