दिल्ली। कभी हिंदूवाद का झंडा उठाने वाली शिवसेना ने सत्ता में आने के बाद सेकुलर छवि बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। इस पर राज्य में वह विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर भी आ गई है।
दरअसल, शिवसेना की दक्षिण मुंबई इकाई ने मुस्लिम बच्चों के लिए अजान पठन स्पर्धा के आयोजन की तैयारी की थी। इस मुद्दे का विपक्षी दल भाजपा ने तीखा विरोध करते हुए शिवसेना को खूब खरी खोटी सुनाई। मामले में विवाद बढ़ता देख शिवसेना को अपने फैसले को वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा। गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई शिवसेना के प्रमुख ने छोटे बच्चों के लिए अजान प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारी की थी। इसकी जानकारी मिलते ही मुंबई भाजपा ने शिवसेना पर जमकर हमला किया।
भाजपा ने कहा कि अब शिवसेना इतनी धर्मनिरपेक्ष हो गई है कि उसको अजान अचानक मीठा लगने लगा है। शिवसेना की इस हरकत पर असदुद्दीन ओवैसी को भी शर्म आ जाए। शिवसेना को अब भगवा झंडा छोड़कर हरा झंडा धारण करना बाकी रह गया है। भाजपा के तीखे विरोध के बाद शिवसेना ने इस प्रतियोगिता को कराने का फैसला वापस ले लिया।