रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय चुनाव के लिए पांचों संभाग के संयोजकों व सदस्यों की सूची घोषित की है. बस्तर संभाग में प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, बिलासपुर संभाग में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी के पदेन सदस्य होंगे.
जारी सूची के मुताबिक रायपुर संभागीय चयन समिति के संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा होंगे. समिति में सदस्य के तौर पर सुनील सोनी, सच्चिदानंद उपासने, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चन्द्राकर, राजेश मूणत, चुन्नीलाल साहू, गुहाराम अजगल्ले, सरला कोसरिया, छगन मुंदड़ा होंगे.
बस्तर संभागीय चयन समिति के संयोजक पूर्व मंत्री केदार कश्यप बनाएं गये हैं. समिति के सदस्य मोहन मंडावी, डॉ. सुभाऊ कश्यप, निवास राव मद्दी, शरद अवस्थी, दिनेश कश्यप, किरण देव, कमलभंज देव, संतोष बाफना, लता उसेण्डी, महेश गागड़ा होंगे.
दुर्ग संभागीय चयन समिति के संयोजक सांसद संतोष पांडेय होंगे. सदस्य के रूप में अशोक शर्मा, अभिषेक सिंह, विजय बघेल, मोहन मंडावी, रमशीला साहू, मधुसूदन यादव, दयालदास बघेल, विजय शर्मा, लीलाराम भोजवानी होंगे.
बिलासपुर संभागीय चयन समिति के संयोजक भूपेन्द्र सवन्नी को बनाया गया है. समिति के सदस्य गोमती साय, किशोर राय, पुन्नुलाल मोहले, नारायण चंदेल, गिरधर गुप्ता, लखनलाल देवांगन, गुहाराम अजगल्ले, अरूण साव, पूजा विधानी नियुक्त किये गये हैं.
बिलासपुर संभागीय चयन समिति के संयोजक कृष्ण कुमार राय बनाए गये हैं. समिति के सदस्य के रूप में रेणुका सिंह, गोमती साय, रामसेवक पैकरा, भीमसेन अग्रवाल, मेजर अनिल सिंह, रणविजय सिंह, भैयालाल राजवाड़े, अनुराग सिंह देव, दीपक पटेल शामिल होंगे.