शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उईके से मुलाकात कर लौट गया है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है.

इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तो रोज निर्भया केस हो रहा है. यह सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. पुलिस के संरक्षण में सभी चीजें हो रही हैं. अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट बनकर जो सजा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यह घटना बढ़ने का यदि कोई कारण है तो वह अवैध शराब और अवैध ड्रग्स का कारोबार है. सरकारी संरक्षण के कारण यह सब हो रहा है. राज्यपाल महोदय से मिलकर ऐसी घटनाओं को अपने संज्ञान में लेकर ऐसी घटनाओं में जो अपराधी हैं, उन्हें फांसी की सजा मिले. छत्तीसगढ़ में महिलाओं, बच्चियों और लड़कियों के साथ जो नृसंश घटनाएं हो रही है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जो वर्तमान स्थिति है, जिस प्रकार प्रदेश में माता बहनों के अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है. कानून व्यवस्था रोज बिगड़ती जा रही है. राज्यपाल को बताने के लिए की जांजगीर जिले की अकलतरा की जो घटना है, वह शहर के बीच की घटना है.

रमन सिंह ने कहा कि यह दूसरे निर्भया कांड को याद दिलाता है. अपराधियों को भी नहीं है, वह बोल कर गया है कि मैं निकलूंगा तो परिवार वालों को खत्म कर दूंगा. राज्यपाल खुद संवेदनशील हैं और खुद जानती हैं.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कितने भी कानून व्यवस्था, छत्तीसगढ़ की नई संस्कृति गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, 1 दिन बिना चाकू के नहीं रहिबो और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़. राजधानी रायपुर थाना चार्ट से सुरक्षित नहीं है लूट डकैती और हत्या से सुरक्षित नहीं है.

कौशिक ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा चरम सीमा पर है. नशे का अवैध कारोबार जिसके कारण पूरी घटना को अंजाम दे रहे हैं. भ्रष्टाचार जिस तरह से फैला हुआ है. इस प्रदेश को कोई नहीं बचा सकता. इन सारी बातों को लेकर महामहिम से मुलाकात करने और ज्ञापन देने पहुंचे थे.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार के चाहे वह भूमाफिया हो, घूसखोरी हो, अपराध हो, चाहे नशे की तस्करी हो, आम आदमी के ऊपर महंगाई, इधर उधर की जो बात करते हैं, सबसे ज्यादा प्रभाव तो छत्तीसगढ़ के आम आदमी के ऊपर पढ़ रहा है. गलत काम से सरकार पैसा वसूल रही है. इसीलिए यह सारे अपराध हो रहे हैं.

चंद्राकर ने कहा कि किसी के ऊपर कोई नियंत्रण नहीं है. सरकार को बर्खास्त करना चाहिए, अगर कुछ दिनों में ऐसे ही चलती रहे तो छत्तीसगढ़ की जनता भी लंका जैसी बना देगी. अगर सरकार को तस्करी करनी है तो मेक्सिको जाए यहां इनका कोई काम नहीं है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus