सुप्रिया पांडेय, रायपुर। पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम होने पर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीज़ल पर पर 10 प्रतिशत तक वैट कम किया जाना चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करके जनता को बड़ी राहत दी है, ऐसे में राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वैट घटाकर लोगों को राहत दी जाए. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीज़ल पर पर 10 प्रतिशत तक वैट कम किया जाना चाहिए. पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के लिए पहुंची आम जनता का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम तो हो गए, लेकिन अभी भी राहत उन्हें नहीं मिली है. दाम और कम होने चाहिए.

वहीं पेट्रोल पंप मालिक सुरेश सचदेव ने माना कि बाकी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में दाम थोड़े ज्यादा है, अगर राज्य सरकार इस ओर ध्यान देगी तो दाम और कम होंगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, कांग्रेस का कहना है कि पहले एक्साइज ड्यूटी 30% तक बढ़ाई गई और अब महज़ 5-10 रुपए की राहत दी गयी है, जो नाकाफी है, इसे कम किया जाना चाहिए.

Read more : Chhattisgarh Paddy Crops Are Ready; Farmers To Wait For Sale