रायपुर। पंजाब में पादरी बजिंदर सिंह की गिरफ्तारी का असर छत्तीसगढ़ तक दिखाई दे रहा है. बात हो रही है बिलाईगढ़ क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे की, जिनका एक साल पहले पादरी के कार्यक्रम में दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने वीडियो जारी कर माफी मांगने को कहा है. यह भी पढ़ें : दंतेवाड़ा नक्सल एनकाउंटर अपटेड : DRG की जवानों ने 25 लाख की ईनामी नक्सली रेणुका को मार गिराया
एक साल पहले जालंधर में आयोजित पादरी बजिंदर सिंह की धर्म सभा में विधायक कविता प्राण लहरे ने उनसे आशीर्वाद लेते हुए कहा था कि मैं जो कुछ भी हूं, पप्पा जी के आशीर्वाद से हूं. उस समय भी इस वीडियो पर भाजपा ने जमकर हंगामा किया था, और कांग्रेस पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.

अब जब पादरी बजिंदर सिंह महिला यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दिए गए हैं. ऐसे में विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर भाजपा के मीडिया विभाग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा का कहना है कि जिस पादरी को विधायक पप्पा जी कह रही थीं. वह अब बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है, इसलिए कविता लहरे को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
विधायक की आई सफाई
विधायक कविता प्राण लहरे ने इस विवाद पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं और सभी धर्मों का सम्मान करती हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलती हैं, और सभी धर्मों के कार्यक्रमों में जाती हैं. उन्होंने भाजपा के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि एक धार्मिक आयोजन में शामिल होना गलत नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें