सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। यूज़र चार्ज बंद करने की मांग को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगले का घेराव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ बैरीकैड में चढ़ जमकर नारेबाजी करते हुए यूज़र चार्ज को जनता का लूटने का षड्यंत्र करार दिया.
इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा जनता को लूटा जा रहा है, यूज़र चार्ज के नाम पर वसूली की जा रही है. यूज़र चार्ज जितना बड़े-बड़े महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में नहीं है, उसके दो गुना ज़्यादा छत्तीसगढ़ में है, इसीलिए इसका विरोध कर रहे हैं. कई बार ज्ञापन सौंपा गया तो हमारे ही कार्यकर्ता-पदाधिकारियों के साथ मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. हमारी माँगों की अनसुनी की गई इसलिए आज घेराव किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः नर्सिंग छात्रा से नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुजारी पर रेप का मामला दर्ज
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार अभी आग़ोश में है. हम सोच रहे थे कि इनका हनीमून एक साल चलेगा दो साल चलेगा, लेकिन अब तक इनका हनीमून जारी है. सरकार चू-चू मुरब्बा है, हमने 15 सालों में जितना सजाया था, उसको प्रदेश सरकार बर्बाद कर दिया है. वही श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि नागरिकों को ना पानी मिल रहा है, ना ही आवास. हमारी यही माँग है कि यूज़र चार्ज वापस लिया जाए गरीबों को घर मिले मूलभूत सुविधा मिले जो उनका अधिकार है, सरकार लूटने का काम बंद करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक