पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी के सभी 52 संगठनात्मक जिलों के लिए नए प्रभारियों की घोषणा कर दी है। यह सूची पार्टी मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से जारी की गई, जिसमें राज्यभर के नेताओं को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

जानें किसे कहा की जिम्मेदारी
घोषणा के अनुसार, बगहा जिले का प्रभारी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को बनाया गया है, जबकि बेतिया की जिम्मेदारी विनोद सिंह को सौंपी गई है। रक्सौल में लालबाबू प्रसाद, मोतिहारी में वरुण सिंह, ढाका में शैलेंद्र मिश्र और गोपालगंज में दीपेंद्र सरार्फ को प्रभारी बनाया गया है।

कमान दी गई
सिवान को दो हिस्सों में बांटते हुए सिवान पूर्वी के प्रभारी प्रदीप कुमार रोज और सिवान पश्चिमी के प्रभारी लालबाबू कुशवाहा बनाए गए हैं। इसी तरह सारण पूर्वी में अनूप श्रीवास्तव और सारण पश्चिमी में प्रवीण यादव को संगठनात्मक कमान दी गई है।
दो हिस्सों में विभाजित किया
वैशाली जिले को भी दो हिस्सों में विभाजित कर वैशाली उत्तरी में अरविंद सिंह और वैशाली दक्षिणी में संजय सहाय को प्रभारी बनाया गया है। शिवहर के लिए गौतम राम और सीतामढ़ी के लिए संजीव पांडेय को जिम्मेदारी दी गई है।
अलग-अलग प्रभारी बनाए गए
मुजफ्फरपुर जिले में भी दो हिस्सों के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं—पूर्वी के लिए रमेश श्रीवास्तव और पश्चिमी के लिए दिनकर पंडित। समस्तीपुर में उत्तरी क्षेत्र के प्रभारी संजय कुमार सिंह और दक्षिणी के प्रभारी संजीव साह बनाए गए हैं।
झंझारपुर के प्रभारी ज्योति मंडल
झंझारपुर के प्रभारी ज्योति मंडल, मधुबनी के प्रभारी पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी, दरभंगा पूर्वी के राजीव रंजन और पश्चिमी के उमेश कुशवाहा होंगे। कोसी और सीमांचल क्षेत्रों में सुपौल के प्रभारी अनुरंजन झा, सहरसा के सुनील कुमार, मधेपुरा के दिवाकर सिंह, अररिया के विजय शंकर चौधरी, पूर्णिया के आलोक भगत, कटिहार के प्रफुल रंजन वर्मा और किशनगंज के राज कुमार राय होंगे।
भागलपुर के राजेश जैन
भागलपुर के राजेश जैन, बांका के कुमार प्रणय, नवगछिया के पवन मिश्र, खगड़िया के राजकिशोर सिंह, मुंगेर के विकास सिंह, लखीसराय के संजय कुमार, बेगूसराय के शशि भूषण कुमार और जमुई के रवि शंकर सिंह बनाए गए हैं।
सौंपा गई जिम्मेदारी
शेखपुरा का दायित्व प्रकाश भगत, नालंदा में संजय मुन्ना, नवादा में राजेश सिंह और बाढ़ में धर्मेंद्र कुमार को सौंपा गया है।
सुबोध पासवान को जिम्मेदारी
जहानाबाद के प्रभारी राजेश चंद्रवंशी, गया पूर्वी के सुरेश शर्मा, गया पश्चिमी के सिद्धनाथ मिश्र और अरवल के सुबोध पासवान बनाए गए हैं।
औरंगाबाद में मनोज कुशवाहा, सासाराम में हिमांशु चतुर्वेदी, कैमूर में अशोक साह, बक्सर में अरुण कुशवाहा, भोजपुर में राजेश सिन्हा, पटना ग्रामीण में संजीव कुमार यादव, और पटना महानगर में प्रेम रंजन चतुर्वेदी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस व्यापक फेरबदल से पार्टी को हर जिले में नई ऊर्जा और बेहतर समन्वय मिलने की उम्मीद है। संगठन के इन नए सिपाहियों की नियुक्ति से भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में ज़मीनी पकड़ को और मज़बूत करना चाहती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें