रायपुर. बीजेपी दफ्तर में पत्रकार के साथ मारपीट और बदसलूकी पर जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने माफी मांगते हुए आगे से पार्टी कार्यालय में गुंडागर्दी नहीं होने का भरोसा दिलाया. इसके अलावा तीन अन्य कार्यकर्ताओं के निलंबन के लिए शो कॉज नोटिस जारी करने की बात कही. इस आश्वासन पर पत्रकारों से सात दिनों के लिए धरना स्थगित कर दिया.

भाजपा कार्यालय में हुई मारपीट और बदसलूकी पर राजधानी के पत्रकार बीते 11 दिनों से आंदोलन पर हैं. धरना स्थल पर बुधवार को राजीव अग्रवाल ने पहुंचकर घटना को लेकर पहले माफी मांगते हुए कहा कि हमारा और पत्रकारों का गहरा संबंध है. दोनों के संबंधों में खटास आए यह उचित नहीं है.

इस दौरान राजीव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराए गए एफआईआर को वापस लिए जाने पर कार्यकर्ताओं को प्रक्रिया के तहत निलंबित करने की बात कही. राजीव अग्रवाल प्रक्रिया के तहत घटना को लेकर जिम्मेदार तीन कार्यकर्ताओ के खिलाफ निलंबन की बात कह रहे थे. वहीं धरने पर बैठे जिस दिन निलंबन होगा उस दिन पत्रकार एफआईआर को लेकर निर्णय लेंगे.