Bihar News: भारतीय जनता पार्टी बक्सर की जिला कार्यसमिति की इस सत्र की पहली बैठक बगीचा लॉन में जोश और उत्साह के साथ सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की, जबकि संचालन लक्ष्मण शर्मा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर की गई.

सैकड़ों कार्यकर्ता रहे उपस्थित 

बैठक में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जनक चमार, भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व विधायक दिलमणी देवी, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, संतोष रंजन राय, शेषनाथ पाठक, प्रदीप दुबे, विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, प्रियव्रत सिंह, केदारनाथ तिवारी, राणा प्रताप सिंह, सचिता नन्द भगत, सिद्धनाथ सिंह, विनोद राय, धनंजय त्रिगुण, पुनीत सिंह, सौरभ तिवारी, धनंजय राय, विजय मिश्र, निर्भय राय, प्रमोद मिश्रा, कंचन देवी जायसवाल, रानी चौबे, मीना सिंह कुशवाहा, रेखा देवी, शीला त्रिवेदी, ओमज्योति भगत, संध्या पाण्डेय, पुष्पांजलि देवी, उषा दुबे, वर्षा पाण्डेय, पिंकी पाठक तथा उमाशंकर राय (जिला मीडिया प्रभारी) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संगठन की मजबूती पर दिया बल 

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कार्यकर्ताओं की मेहनत को पार्टी की पूंजी बताते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण के लिए आभार जताया. जनक राम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी. उन्होंने दलित, महिला और वृद्धजन हितैषी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि गरीबों का असली हितैषी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हैं.

विशेष तैयारियों की अपील की

संजय जायसवाल ने संगठन को मां की गोद बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में ही भविष्य के विधायक और मंत्री छिपे होते हैं. प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने बूथ मजबूती पर ज़ोर देते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने का माध्यम बूथ ही है. भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने 30 मई को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से विशेष तैयारियों की अपील की. समापन भाषण मिना सिंह कुशवाहा ने दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जानें अपने शहर का हाल