सूरजपुर. सूरजपुर संभाग से प्रेम नगर अनारक्षित विधानसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही है. सूत्र बताते हैं कि यहां सत्ता और संगठन आपस में ही प्रत्याशी नामों को लेकर उलझ गए हैं. प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार संगठन की पसंद का होना तो रेणुका सिंह का होना साफ दिखाई दे रहा है और अगर संगठन आदिवासी वर्ग के उम्मीदवार तय करता है तो उसमें विजय प्रताप सिंह सबसे आगे हैं. पार्टी इन दोनों की लड़ाई में किसी अनारक्षित वर्ग के तीसरे नाम पर ही सहमति बना सकती है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा में देर रात जिले की 3 सीटों में से दो यानी भटगांव अनारक्षित सीट से मुख्यमंत्री की पसंद के आधार पर पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी और प्रतापपुर सीट से सत्ता और संगठन दोनों की पसंद के रूप में गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है, लेकिन प्रेम नगर अनारक्षित सीट से सत्ता और संगठन के मध्य पसंद का दाव पेच फंस जाने के कारण से लंबित रखा है.
यहां उतारना चाहते है नया चेहरा
बताया जा रहा है कि संगठन के शीर्ष नेता किसी भी हाल में यहां नया चेहरा उतारना चाहते हैं. पूर्व विधायक रेणुका सिंह के हार का बड़ा अंतर और समाज से उनकी बड़ी दूरी उनकी टिकट में बंधक बन गई है. संगठन खेमा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता शिवप्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह के पक्ष में लामबंद है और विजय प्रताप सिंह को लेकर मुख्यमंत्री व संगठन मंत्री आमने सामने आ गए हैं.
इस पर चल रहा विचार
ऐसे में विवाद सुलझाने के लिए आरक्षित सीटें आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार देने पर भी विचार कर रहा है. संघ परिवार ने तो इस फार्मूले के तहत तीसरे नाम का विकल्प भी आगे बढ़ा दिया है. विवादों के बीच का रास्ता निकालने के लिए सामान्य सीट से सामान उम्मीदवार भी तय कर सकती है. प्रथम चरण के मतदान वाली कांकेर सीट के साथ ही लंबित प्रेम नगर सीट के प्रत्याशी की भी घोषणा आज हो सकती है.