रायपुर। भाजपा ने आज चुनाव आयोग में शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा का आरोप है कि मतगणना स्थल पर हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हो सकता है. ऐसी सूत्रों से हमें जानकारी मिली है. इसलिए मतगणना स्थल पर केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ या अन्य बल) की तैनाती की जाए. मतगणना स्थल पर यदि हमारे कार्यकर्ताओं कोई क्षति होती है तो उसके लिए प्रभारी अधिकारी जवाबदार होंगे.

इसके साथ ही भाजपा ने प्रदेश के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए. भाजपा ने शिकायत में कहा कि 23 मई  को 17वें लोकसभा चुनाव की मतगणना की जानी है. छत्तीसगढ़ में कार्यरत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के दबाव में कार्य कर रहे हैं. पूरे चुनाव के दौरान उपरोक्त अधिकारी कांग्रेस के पक्ष में काम करते रहे हैं और भाजपा द्वारा किये गए शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं किए.