मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर कल 13 मई को मतदान होने हैं। मतदान से पहले भोपाल में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ प्रदेश की 36 लोकसभा चुनाव प्रबंधन टोली बैठक में शामिल हुई। बैठक में सभी लोकसभा चुनाव प्रबंधन टोली का आभार जताया गया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम सभी 29 की 29 सीटें जीत रहे हैं। हम सब जब बैठ रहे हैं तो वोट शेयर पर मंथन हो रहा है। कार्यकर्ताओं की मेहनत से इस बार 8 से 10 परसेंट वोट शेयर बढ़ रहा है। कल कॉल सेंटर की मॉनिटरिंग सुबह से ही शुरू होगी। कॉल सेंटर की जिम्मेदारी रजनीश अग्रवाल को दी गई है।मालवा नीमाड़ में भी सभी सीटें जीत रहे हैं वीडी शर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भी मालवा से आते हैं इसलिए मालवा में भी बड़ी जीत मिल रही है।
युद्ध के पहले की आज आखिरी रात
सीएम डॉ मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कल के युद्ध के पहले की आज आखरी रात हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि जो बचे वो चढ़ गए पेड़ के ऊपर। सैम पित्रोदा को लेकर सीएम ने कहा कि ये कैसा गुरु है अपने शिष्य का भला करने निकले बुरा कर देता है। हम सबके अंदर शोले जल रहे है, कांग्रेस को कांग्रेस नहीं रहने देंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक