रायपुर- बीजेपी की चुनावी कसरत शुरू हो गई है. विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के चंद घंटों के भीतर ही बीजेपी ने प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, मंत्रियों और जिलाध्यक्षों की एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें चुनावी नजरिए से पार्टी के कार्यक्रमों पर ना केवल चर्चा की गई, बल्कि जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित कर दी गई. तय किया गया कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के लोक सुराज अभियान के साथ-साथ संगठन के विधायक जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. हफ्ते में तीन दिन विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में चार चरणों में अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेंगे. गांव में ही रात बिताएंगे. चौपाल सजेगी. गांव की कुल देवी-देवता के मंदिर जाकर पूजा-पाठ किया जाएगा. ग्रामीणों से सार्थक चर्चा की जाएगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने चुनावी अभियान का तैयार किया गया खांका पेश किया. बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने मीडिया से कहा कि-
विधानसभा सत्र समाप्त हो गया है. छत्तीसगढ़ में अब बीजेपी का लगातार अभियान चलेगा. अभियान से सक्रियता बढ़ी है. चाहे चावल उत्सव के रूप में हो या फिर बोनस तिहार के जरिए. 14 साल बेमिसाल अभियान में भी हर जिले में जाने का प्रयास किया गया. विधानसभा को फरवरी में रखने के पीछे यही वजह रही कि मार्च से पर्याप्त वक्त मिल जाए. 11 मार्च से लोकसुराज अभियान शुरू हो रहा है. सभी 27 जिलों में इस अभियान के जरिए निचले स्तर तक संपर्क किया जाएगा. 13 जिलों में रात्रि विश्राम होगा. मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिले के तमाम आला अधिकारियों की बैठक होगी. संगठन के लोगों से चर्चा की जाएगी. मीडिया से भी बातचीत होगी. हर दिन का कार्यक्रम तय किया गया है. पहले आकस्मिक निरीक्षण होगा. इसके बाद मैं हर दिन दो समाधान शिविरों में जाऊंगा. 11 से 14 जनवरी तक पूरे प्रदेश में जन समस्या शिविर लगाकर आवेदन मंगाया गया था. अब उन्हीं तमाम समस्याओं का समाधान समस्या निवारण शिविर लगाकर किया जाएगा.
बीजेपी की कोशिश है कि सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे. बीजेपी इसके जरिए बड़ा चुनावी फायदा ढूंढ रही हैं. यही वजह है कि जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बीजेपी विधायक गांव-गांव का दौरा कर जनता के बीच जाकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठा रहे हितग्राहियों और ग्रामीणों से रायशुमारी करेंगे. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि-
बीते 15 सालों में प्रदेश में क्या परिवर्तन हुआ ? जहां सड़कें नहीं थी, वहां सड़क बन गई. जिन लोगों के पास आवास नहीं था उन्हें आवास मिल गया. ऐसे हितग्राहियों का विधायक उनके घरों में जाकर सम्मान करेंगे. गांवों में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के हालात पर चर्चा होगी. अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति क्षेत्रों में खासतौर पर यह आयोजन होगा. जहां विधायक नहीं हैं, उन क्षेत्रों के संगठन के अन्य पदाधिकारी इंचार्ज होंगे. बीजेपी के जिलाध्यक्ष, मंडल के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि सबको इस यात्रा पर जाना है.
एससी-एसटी में मात्रात्मक त्रुटि ठीक करने का सियासी गणित
बीजेपी सरकार के प्रयासों के बाद हाल ही में मात्रात्मक त्रुटि की वजह से आरक्षण का लाभ नहीं ले पाने वाले एक बड़े वर्ग को बड़ा फायदा मिला. मुख्यमंत्री की मानें तो प्रत्यक्ष तौर पर 40-50 लाख परिवार को इसका फायदा हुआ हैं. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि लाभ पाने वाले ऐसे लोगों का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. अप्रैल के पहले हफ्ते में यह सम्मेलन होगा. हर जिले के जिलाध्यक्ष बैठक लेकर अभियान की अंतिम सूची तैयार करेंगे.
लोक सुराज के बाद विकास यात्रा
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि लोक सुराज अभियान, जन आशीर्वाद यात्रा खत्म होने के बाद सरकार की विकास यात्रा निकाली जाएगी. विकास यात्रा तो बीजेपी सरकार की होगी, लेकिन इसमें बीजेपी संगठन की बड़ी भागीदारी होगी.