सुप्रिया पांडे,रायपुर। प्रदेश में किसानों की आत्महत्या को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार को घेरती नजर आ रही है. बीजेपी द्वारा गठित जांच समिति आज राजभवन पहुंची, जहां राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात कर किसानों की आत्महत्या की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को मृतक किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा राशि देना चाहिए. बता दें कि जांच समिति में लाभचंद बाफना और संदीप शर्मा समेत तीन सदस्य थे, जिन्होंने मृतक किसानों के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और रिपोर्ट तैयार किया.

इस मामले में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने बताया कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में किसानों का फसल बर्बाद हुआ है. सरकार की नीतियों के चलते वर्तमान में किसानों को नकली और गुणवत्ताहीन कीटनाशक दिया गया. दुर्ग मुख्यमंत्री का जिला है और 4 मंत्री भी यहीं से हैं. ऐसे जिले में किसानों ने आत्महत्या की है. जिस खेत में फसल खराब थी हमने उस खेत का भी दौरा किया. इसी तरीके से रायपुर जिले के अभनपुर तहसील में युवा किसान ने आत्महत्या की है.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में फडणवीस की सरकार ने किसानों की आत्महत्या को लेकर 8 लाख रुपए का मुआवजा दिया. छत्तीसगढ़ में 3 प्रकरण है. जिसमें दुर्ग जिले के दो गांव और एक अभनपुर का मामला है, जहां किसानों ने आत्महत्या की है. इन तीनों जगहों के किसानों के परिजनों को निश्चित रूप से मुआवजा देना चाहिए.

सरकार का फर्ज बनता है कि परिजनों को तत्काल 25 लाख का मुआवजा दे. इसके साथ ही परिजनों को रोजगार दिया जाए और हमने कर्जमाफी की अनुशंसा भी की है. उन्होंने ये भी कहा कि जो मानक खाद बीज की कीटनाशक का वितरण हुआ है, उसकी जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए. उनको ब्लैक लिस्ट किया जाए. इसके साथ ही नवंबर महीने के प्रथम सप्ताह से ही धान खरीदी की व्यवस्था होनी चाहिए.