रायपुर। लॉकडाउन में बिना किसी वजह से रायपुर से रायगढ़ की सैर करने वाला आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को ज्ञापन भेज इस कृत्य पर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.
भाजपा की ओर से नरेंद्रचंद्र गुप्ता ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रही है. देश में लॉकडाउन है, और अनावश्यक प्रवास पर प्रतिबंध है, ऐसे में मंत्री कवासी लखमा बिना किसी आवश्यकता के रायपुर से रायगढ़ पहुंच गए.
भाजपा ने कहा कि रायगढ़ में मीडिया से चर्चा में लखमा ने कहा कि बोर हो रहा था तो तफरीह करने आ गया. यहां तक उन्होंने कोरोना को लेकर भी असत्य बातें फैलाई. वर्तमान परिस्थिति में इसे गंभीर कदाचरण बताते हुए कहा कि लखमा ने न केवल अनेक कानून को तोड़ा है, बल्कि मंत्री के तौर पर समाज को गलत संदेश देने की कोशिश की है.
भाजपा ने राज्यपाल से इस अक्षम्य अपराध के लिए मंत्री पर कवासी लखमा को बर्खास्त करने के साथ प्रासंगिक धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है.