BJP Expels ST Somashekar and A Shivaram Hebbar: बीजेपी केंद्रीय अनुशासन समिति ने कर्नाटक में अपने दो विधायकों पर बड़ी कार्रवाई की है। समिति ने विधायक एसटी सोमशेखर और ए शिवराम हेब्बार को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। “पार्टी अनुशासन के बार-बार उल्लंघन” के मद्देनज़र यह फैसला पार्टी ने लिया है। कर्नाटक BJP अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान द्वारा लंबी चर्चा के बाद लिया गया। दोनों विधायकों को सुधार के लिए कई मौके दिए गए, लेकिन उन्होंने चेतावनियों को नजरअंदाज किया। बता दें कि, एसटी सोमशेखर यशवंतपुर और ए शिवराम हेब्बार येल्लापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कोरोना को बताया ‘मौसमी फ्लू’ बोलीं – ‘टेंशन न लें, फिलहाल कोई इमरजेंसी नहीं …’
विधायकों को भेजा गया था कारण बताओ नोटिस
बता दें कि, पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने हेब्बार को एक आधिकारिक चिट्ठी भी भेजी है। उसके मुताबिक, 25 मार्च 2025 को जारी शो-कॉज नोटिस के जवाब को असंतोषजनक पाया, जिसके बाद निष्कासन का फैसला लिया गया।
Rajya Sabha Election: राज्यसभा की 8 सीटों के लिए 19 जून को होगा मतदान, इसी दिन जारी होंगे Result
निष्कासित करने पर शिवराम हेब्बार का रिएक्शन
पार्टी द्वारा अपने खिलाफ लिए गए एक्शन पर विधायक शिवराम हेब्बार ने कहा कि उन्होंने हमेशा राजनीति से ऊपर अपने निर्वाचन क्षेत्र और अपने लोगों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे समर्थकों को कोई संदेह नहीं है। उन्हें लगता है हमारे नेता ने अच्छे समय और चुनौतियों दोनों में हमारा साथ दिया है। जब विकास की बात आती है तो वे कभी पीछे नहीं हटे हैं और न ही कभी पीछे हटेंगे।
‘केवल डायलॉग मारते है पीएम मोदी’ ; कांग्रेस ने पूछा – “पुंछ और पहलगाम हमले के आतंकी कहा गए?”
राजनीतिक निर्णय जल्दी नहीं लिए जाते-हेब्बार
वहीं आगे की राजनीति पर हेब्बार ने कहा कि राजनीतिक निर्णय रातों-रात नहीं लिए जाते। राजनीति के लिए समय, विचार और हमारे समर्थकों की भागीदारी की आवश्यकता होती है। विधायक हेब्बार ने आगे कहा कि वह कोई भी राजनीतिक निर्णय “सही समय पर और सही तरीके से” लेंगे। उन्होंने कहा कि यह बताना मेरा काम नहीं है कि चीजें इस तरह क्यों हुईं। यह जिम्मेदारी भाजपा की है। उनके कार्य उनके निर्णयों को दर्शाते हैं। मैं केवल वही बोलूंगा जो मुझे सही और सत्य लगता है।
डिप्टी सीएम ने कसा तंज
वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने BJP की इस कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी ने गंभीर आरोपों वाले अन्य नेताओं के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया, जबकि सोमशेखर और हेब्बर को निशाना बनाया गया।
ऑपरेशन लोटस के दौरान बीजेपी में हुए थे शामिल
बता दें कि, दोनों ही विधायक बीजेपी सरकार में मंत्री थे, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद हेब्बार और सोमशेखर पार्टी से अलग हो गए। वे पहले कांग्रेस में थे और 2019 के ‘ऑपरेशन लोटस’ के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक