इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बीजेपी ने बागियों पर बड़ी कार्रवाई की है। निकाय चुनाव में टिकट न मिलने पर बगावत करते हुए बीजेपी के अधिकृत्य प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 18 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

दरअसल, निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए टिकट नहीं मिलने पर कई नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने इन नेताओं को मनाने की खूब प्रयास किया, लेकिन बागी नेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डटे हुए हैं, जिससे पार्टी को चुनाव में नुकसान भी हो सकता है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अनुशंसा पर खंडवा जिला अध्यक्ष ने खंडवा के 7, पंधाना के 6 और मूंदी के 5 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

इन नेताओं पर गिरी गाज

खंडवा नगर निमग के वार्ड क्रमांक एक से प्रकाश यादव, वार्ड क्रमांक-02 से दिनेश माली, वार्ड क्रमांक-05 से शैलेन्द्र चौहान, वार्ड क्रमांक-08 से प्रीति जितेन्द्र राठौर, वार्ड क्रमांक-21 से मोनिका बजाज, वार्ड क्रमांक-28 से बबलू निमाड़ और वार्ड क्रमांक-29 रवि को निष्कासित किया गया है।

पंधाना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-01 से किरण, वार्ड क्रमांक-02 से मोनिका मोर, वार्ड क्रमांक-07 से आदिल खान, वार्ड क्रमांक-11 कलाबाई चौहान, वार्ड क्रमांक-12 से जयराम रामलाल कुशवाह और वार्ड क्रमांक- 15 से प्रकाश ताराचंद एकल को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं मूंदी नगर परिषद मूंदी से वार्ड क्रमांक-02 से अनिल प्रजापति, वार्ड क्रमांक-02 से शरद गुप्ता, वार्ड क्रमांक-03 आशीष गौरख, वार्ड क्रमांक-08 से सावन माणिक और वार्ड क्रमांक-09 से धर्मेन्द्र राठौड को बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus