चंकी वाजपेयी, इंदौर. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला और भाजपा के पूर्व पार्षद मनोज मिश्रा गाड़ी पर लगे कांग्रेस झंडे को लेकर आमने-सामने हो गए. पुलिस ने बीच में पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया तो वही झंडा गाड़ी से उतरा गया है.

दरअसल इंदौर विधानसभा में विवादित घटनाएं बढ़ती हुई नजर आ रही है. जैसे-जैसे मतदान का समय समाप्त हो रहा है, इस आधार पर मारपीट और झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने होते हुए नजर आ रहे हैं और ऐसे ही एक ताजा मामला विधानसभा एक के बाद गणपति पर नजर आया. जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर शुक्ला अपनी खुली जीप में कांग्रेस का झंडा लगाए हुए विभिन्न बूथों पर घूम रहे थे, जिसका विरोध जाहिर करते हुए पूर्व पार्षद मनोज मिश्रा ने गाड़ी के आगे खड़े होकर झंडा उतारने की बात पर अड़ गए.

इसे भी पढ़ें – पूर्व कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार ने नित्यानंद महादेव मंदिर में दर्शन के बाद किया मतदान, बताया MP में इतनी सीट जीत रही कांग्रेस

इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गाड़ी से झंडे को उतारा गया. जानकारी लगते ही कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मनोज मिश्रा जो कि भाजपा के पूर्व पार्षद है, वह और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला आमने-सामने हो गए. जिसमें बीच में पुलिस ने दोनों को ही शांत कराया और अलग-अलग कराया गया, नहीं तो एक बड़ा विवाद मौके पर गर्म सकता था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक