यश किशोर,कटनी| भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री इंद्र मिश्रा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इंद्र मिश्रा ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने और SDM ऑफिस में की है. जिस नंबर से फोन पर धमकी मिली है पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि वह नंबर कहां का हैं और किनके द्वारा संचालित किया जा रहा है.

भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री इंद्र मिश्रा

इंद्र मिश्रा के मुताबिक उन्हें रात 12:40 को अनजान नंबर से कॉल आया और सामने से गालियां का प्रयोग किया गया और बोला जा रहा था कि घर से बाहर निकलने पर जान से मार देंगे. 10 मिनट के अंदर 3 नंबरों से फोन आया. और यही धमकी मिली. इसके पहले भी धमकी मिल चुकी है जिसकी शिकायत पहले भी कोतवाली थाना में किया गया था. लेकिन उस वक्त कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई. जिसके बाद से फिर से धमकी आने लगे.

Also Read – सियासतः सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के साथ अभद्रता, कांग्रेस विधायक बोले- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए

मिश्रा ने ये भी कहा कि कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसलें बुलंद हो गए है. इंद्र मिश्रा ने बताया कि ये वो लोग हो सकते है जो मुझसे चीढ़ते है. मुझे दबाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस नंबर की जानकारी खंगाल रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus